मुंबई
अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही एक समाचार चैनल पर एंकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। किशोरों द्वारा अंजाम दिए जा रहे अपराधों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए यह उनकी आगामी फिल्म ’मर्दानी-2’ के प्रचार अभियान का एक हिस्सा है।
रानी मुखर्जी ने कहा, “फिल्म ’मर्दानी-2’ का उद्देश्य भारत में किशोरों द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। इसके पीछे मेरा मकसद किशोरों में तेजी से बढ़ रहीं हिंसक अपराधों की प्रवृत्ति के गंभीर सामाजिक खतरे को सामने लाने के लिए अपनी ओर से थोड़ा प्रयास करना है। मैं देशभर में घटित हो रहे किशोर अपराधों के चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े चैनल में से 1 में एंकर के तौर पर ये शुरुआत कर रही हूं।“
गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित ’मर्दानी-2’ भारत में किशोरों द्वारा हिंसक अपराधों में हो रही वृद्धि पर केंद्रित फिल्म है। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।