बलौदा बाजार
छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के ढनढनी गांव में एक विचित्र घटना घटी. इस गांव के एक तालाब (Pond) से अचानक एक रहस्यमयी रोशनी (Mysterious light) निकलनी शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी गांव वालों (Villagers) को मिली तो कौतूहलवश (Curiosity) रात में गांव के लोग इस तालाब के किनारे रोशनी देखने पहुंच गए. वहां देखते ही देखते रात में ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद में गांव वालों ने किसी आदमी के तालाब में डूबने की आशंका को देखते हुए तालाब मे जाल भी लगाया लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला.
ग्रामीणों ने तालाब से निकल रही रोशनी को दैवीय चमत्कार मानकर वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी. गांव में कौतूहल का माहौल है. यह तालाब लवन पुलिस चौकी के पास है, पर पुलिस को भी इस बारे में नहीं पता चल पाया कि यह रोशनी कहां से आ रही है. तालाब से अचानक रोशनी कैसे निकल रही है और यह क्या भू-गर्भीय घटना है, इसका पता लगाने के लिए जांच कराने की भी चर्चा की जा रही है.