मध्य प्रदेश

रात भर की बारिश के कारण आज फिर खुलेंगे भदभदा और कलियायोत के डेम

भोपाल
रात भर की बारिश ने एक बार फिर बड़े तालाब का पेट भरपूर भर दिया है। इस समय अपर लेक का एफटीएल 1666.80 फीट पर पहुंच चुका है। हालांकि भदभदा के दो गेटों को कल रात आठ बजे खोला गया था और रात के दो बजे बंद कर दिया गया था। जल विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर राकेश निगम का कहना है कि लेक के वाटर लेवल पर नजर रखी जा रही है। कोलांस नदी में पानी का अच्छा कलेक्शन होने के कारण लेक में वाटर स्पेस बनाने के लिए गेटों को फिर खोला जा सकता है। भदभदा और कलियायोत के डेम के गेटों में इस समय समवन्य चल रहा है।इसके गेट खुलते ही कलियासोत के भी दो डेम खोले जाते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment