राज्य सरकार ने हमसे पूछकर धान का समर्थन मूल्य तो नहीं बढ़ाया-कुलस्ते

बिलासपुर
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पूछकर तो धान का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया है। कांगे्रस का यह चुनावी फंडा था। समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस द्वारा केंद्र पर अब दबाव बनाने की राजनीति खेली जा रही है। किसानों की राजनीति कर रही है राज्य सरकार । आर्थिक नाकेबंदी की बात सरासर गलत है। मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई मसला नहीं जिसका हल बातचीत से न निकले। आपस में बैठकर चर्चा होनी चाहिए। सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे ।

इस्पात मंत्री स्वदेशी मेला में शिरकत कर रहे थे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी होगी तो धान कौन खरीदेगा। पिछले साल तक यहां हमारी सरकार थी,लेकिन किसानों के सामने किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई । किसानों के सामने यदि कोई परेशानी होती है और राज्य सरकार मदद मांगती है तो उस पर विचार करते । जहां तक समर्थन मूल्य की बात है तो केंद्र सरकार के कुछ मापदंड है। उसी के अनुरूप यह तय होता है। बातचीत के दौरान फग्गन सिंह ने कहा कि राज्य को अपना धर्म निभाना चाहिए। जितना हो सके किसानों की मदद होनी चाहिए। हमने भी किसानों के लिए बहुत किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment