मध्य प्रदेश

राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोेचिंग कराएगी

भोपाल
राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सरकार संभाग मुख्यालय पर जेईई, नीट, क्लेट की नि:शुल्क कोचिंग कराएगी। इसके लिए सैतालिस लाख पैतीस हजार रुपए मंजूर किए गए है।

आदिम जाति कल्याण विभाग ने इस योजना के तहत जबलपुर में 141 बच्चों को जेईई और नीट तथा ग्वालियर में 36 विद्यार्थियों को क्लैट के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जबलपुर को पैतीस लाख 6 हजार 670 रुपए और ग्वालियर में संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास को 12 लाख 28 हजार 338 रुपए की राशि आबंटित की गई है।

जेईई और नीट के लिए प्रत्ये विद्यार्थी की स्कूल फीसद 24 हजार 870 रुपए एवं क्लेट कोचिंग के लिए ग्वालियर के 18 विद्यार्थियों को  23 हजार 750 रुपए कोचिंग फीस और 18 विद्यार्थियों को 14 हजार 250 रुपए कोचिंग फीस तथा 24 हजार 870 रुपए प्रति विद्यार्थी के मान से क्लैट कोचिंग फीस  दी जाएगी।  इस राशि से संभाग मुख्यालय में विद्याथर््िायों को निजी कोचिंग संस्था के जरिए यह प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment