छत्तीसगढ़

राज्य पुलिस अकादमी में बनेगी फॉरेंसिक लैब

रायपुर
 छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत 23 उप पुलिस अधीक्षक (नवम सत्र) एवं 12 उप निरीक्षक परिवहन, दूरसंचार (द्वितीय सत्र) की पासिंग आउट परेड हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परेड का निरीक्षण किया और दीक्षांत परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य पुलिस अकादमी को बेहतर संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने राज्य पुलिस अकादमी में इंडोर प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक फॉरेंसिक साइंस लैब और सीन ऑफ क्राइम भवन, आदर्श थाना भवन निर्माण और सीनियर ऑफिसर्स मैस की स्वीकृति की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में सद्भावना पूर्ण व्यवहार और समाधान का नजरिया होना चाहिए। पुलिस में युवा केवल आजीविका के लिए नहीं, अपनी माटी का कर्ज चुकाने की भावना के साथ आते हैं। नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण पुलिस की चुनौती छत्तीसगढ़ में बढ़ जाती है। हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने नए अधिकारियों से कहा कि वे नवाचार के प्रति जागरूक रहते हुए नई तकनीकों को अपनाने के लिए तत्पर रहें। नवाचार के माध्यम से समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करें। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति सद्भावना और अपराधियों में पुलिस से भय होना चाहिए। जनता में यदि हम ऐसा कर पाए तो यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment