रायपुर
जिले के एक पंच प्रत्याशी ने जिला स्तर के अधिकारियों पर भेदभाव करने का आरोप लगाकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने मतदान के दिन चुनाव चिन्ह बदलने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में अधिकारियों ने कुछ कार्रवाई नहीं की और नये चुनाव चिन्ह पर ही मतदान करा दिया.
मंदिर हसौद वार्ड क्रमांक-6 के पंच प्रत्याशी बल्लाराम यादव ने बताया किया मुझे पहले फावड़ा चिन्ह दिया गया था जब मैं मतदान के दिन केंद्र पहुंचा तो मेरा मतदान चिन्ह बाल्टी कर दिया गया था, जिसकी शिकायत मैं मौके पर मौजूद अधिकारियों से की. कलेक्टर और एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत की, लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला, इसलिए आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. वहीं पीड़ित प्रत्याशी ने बताया कि आयोग से मुझे न्याय की उम्मीद है और अधिकारियों के रवैया सकारात्मक दिखे. कार्रवाई करने के आदेश भी दिए है.
एक अन्य प्रत्याशी ने बताया कि वो पीड़ित प्रत्याशी को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ यहां मौजूद हैं. उनका कहना है कि उन्हें भी ग्राम पंचायत से चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया था. लेकिन मतदान के दिन प्रत्याशी बल्लाराम यादव का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया. और साथ ही अभियार्थी सूची 2 में फर्जी प्रत्याशियों का नाम भी जोड़ा गया.
मामले में निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी चाहे कोई भी हो, उन पर कार्रवाई की जाएगी.