छत्तीसगढ़

राज्योत्सव में बालको के पैवेलियन को मिला उत्कृष्ट प्रस्तुति का दूसरा पुरस्कार

बालकोनगर
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2019 में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के पैवेलियन ने उत्कृष्ट साज-सज्जा और आकर्षक प्रस्तुति के लिए श्रेष्ठ पैवेलियन का द्वितीय पुरस्कार मिला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों बालको के कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक श्री अमित सिंह और कंपनी संवाद सह प्रबंधक श्री विजय वाजपेयी ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, संस्कृति, पर्यटन एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे सहित अनेक जन प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी मौजूद थे। राज्योत्सव रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ।

राज्योत्सव के दौरान बालको पैवेलियन में मौजूद अधिकारियों ने आगंतुकों को बालको के अनेक सामुदायिक विकास कार्यों एवं एल्यूमिनियम निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी। पैवेलियन का अवलोकन कर आगंतुकों ने बालको अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। प्रदर्शनी में आगंतुकों को नए राजधानी क्षेत्र के सेक्टर-36 में स्थापित बालको मेडिकल सेंटर के अलावा शिक्षा उन्नयन, युवा स्वावलंबन, आधारभूत संरचना विकास संबंधी अनेक परियोजनाओं एवं एल्यूमिनियम निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी डिस्प्ले पैनलों, अनेक पत्रिकाओं और ब्रोशरों के जरिए दी गई। आगंतुकों ने बालको पैवेलियन की खूब सराहना की। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment