छत्तीसगढ़

राज्यपाल उइके ने आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव में महिलाओं को सौंपी सुपोषण टोकरी

धमतरी
प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने दो दिवसीय धमतरी प्रवास के दौरान आज आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव (गंगरेल) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आज अपराह्न आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव पहुंचकर नौनिहाल बच्चों से संक्षिप्त भेंट की तथा उनसे चर्चा भी की।

इस अवसर पर केन्द्र में मौजूद 03 कुपोषित बच्चे हर्षिता, दुलेश और उर्वशी व 02 एनीमिक महिला प्रतिभा, सोहद्रा को सुपोषण टोकरी राज्यपाल ने अपने हाथों से भेंट किया तथा खानपान पर ध्यान देने की नसीहत दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल ने राज्यपाल उइके को जानकारी दी कि सुपोषण अभियान में जिले के कुपोषित व एनीमिक महिलाओं को प्रतिदिन गरम भोजन व अंडा दिया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment