भोपाल
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की पहल पर विभाग द्वारा पहली बार ऐसा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महाविद्यालयीन शिक्षकों के उत्कृष्ट अकादमिक एवं शोध कार्यों की जानकारी पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों को उपलब्ध होगी। 'राजीव ज्ञान ज्योति अभियान' में शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय अकादमिक एवं रिसर्च संबंधी कार्यों को विभागीय पोर्टल पर संकलित किया जायेगा।
अभियान के अन्तर्गत उच्च शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें नौ सब-मॉड्यूल्स है। सब मॉड्यूल्स में जानकारी भरने के लिए सभी शिक्षकों को उनके रजिस्टड्र मोबाइल नंबर पर यूजर नेम एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी अकादमिक और शोध संबंधी उपलब्धियाँ दर्ज करा सकते है। 'राजीव ज्ञान ज्योति अभियान' में अब तक लगभग 2200 शिक्षकों ने इस मॉड्यूल का उपयोग कर अपनी उपलब्धियाँ दर्ज कराई है।
अपर आयुक्त उच्चशिक्षा वेदप्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा प्रथम बार इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी अभिभावक और शिक्षक एक दूसरे के उत्कृष्ट कार्यों का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे अकादमिक उपलब्धियों का संग्रह तैयार होगा जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।