खेल

राजस्थान रॉयल्स में अपनी हिस्सेदारी से मोटी रकम कमाएंगे शेन वॉर्न

मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) में उनकी छोटी सी हिस्सेदारी थी, जिससे भविष्य में उनको मोटी कमाई होगी। वॉर्न आईपीएल में राजस्थान के लिए 2008 से 2011 तक खेले थे। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न का राजस्थान के मालिकों के साथ करार हुआ था कि वह जितने भी साल आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे उसमें हर साल उन्हें 0.75 की हिस्सेदारी मिलेगी।

अखबार ने वॉर्न के हवाले से लिखा है, 'यह मेरे करार का हिस्सा था क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था और संन्यास से लौटकर आया था। उन्होंने मुझसे टीम की कप्तानी करने, कोच और क्रिकेट टीम को अपने मनमुताबिक चलाने को कहा था। मेरे ऊपर ही सभी जिम्मेदारी थीं।'

इस दिग्गज लेग स्पिनर की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वॉर्न ने कहा, 'हम उसमें अंडरडॉग्स थे, किसी ने हमें जीत का दावेदार नहीं माना था।

'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment