भोपाल
झाबुआ उपचुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों के चुनावी कार्यक्रम फाइनल होने लगे हैं और अब यहां राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं के दौरे व चुनावी सभाएं होंगी। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को दशहरे के दिन भी झाबुआ में ही रहने के लिए कहा गया है वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 14 से तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह आज से यहां चुनावी जमावट व सभाओं के लिए पहुंचेंगे।
भाजपा झाबुआ की सीट को अपने कब्जे में बनाए रखने के लिए अब अंतिम दस दिनों में पूरी ताकत लगाएगी। इसके लिए संगठन नेताओं के दौरे तय होने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार शिवराज 14 से 19 अक्टूबर के बीच यहां कई चुनावी सभाएं करेंगे। इसके पहले उनके एक दो दौरे यहां हो सकते हैं। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह अब दस दिन तक झाबुआ क्षेत्र में ही सक्रिय रहने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते भी दो से तीन दिन तक यहां चुनावी सभाएं व दौरे करने वाले हैं वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुनावी सभाएं करेंगे।