खेल

रवि अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में हारे

बुडापेस्ट
 पहलवान रवि राठी (97 किग्रा) सोमवार को यहां यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के कांस्य पदक मुकाबले में बेलारुस के जिमित्रि कामिन्सकि से 0-8 से हार गये जिससे टूर्नामेंट में भारत का सफर दो पदक के साथ खत्म हुआ। रवि ने रेपेचेज दौर में रविवार को किर्गिस्तान के उजुर द्हुजुपबकोव को 3-1 से शिकस्त दे कर कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन इस अहम मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। टूर्नामेंट में भारत के लिए सिर्फ रविन्द्र (61 किग्रा) और पूजा गहलोत (53 किग्रा) ही रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। फ्रीस्टाइल में हालांकि भारतीय पुरुष कुश्ती टीम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48 अंक के साथ तालिका में 11वें स्थान पर रही। महिलाओं के वर्ग में फ्रीस्टाइल टीम 12वें जबकि ग्रीको-रोमन टीम 15वें स्थान पर रही।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment