भोपाल
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से ठीक पहले रविदास जयंती के दिन कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को रिझाने के लिए बड़ा आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन बुंदेलखंड में होगा। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए टारगेट भी नेताओं को दिए जाएंगे।
यह आयोजन 9 फरवरी को सागर में होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश सरकार में शामिल सभी अनुसूचित जाति के मंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए तीन फरवरी को सागर जिले के प्रभारी मंत्री सहित जिले के दोनों मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन,महामंत्री राजीव सिंह बैठक करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सरकार यह भी बताएगी कि उसने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए एक साल में कितने काम किए हैं। कांग्रेस अपने वचन पत्र के पूरे हुए वादों को भी यहां पर बताएगी। मुख्यमंत्री इस वर्ग के कोई बड़ी घोषणा भी इस दिन कर सकते हैं।
इस आयोजन में रविदास मंदिरों से जुड़े संतों को भी बुलाया जाएगा । बुंदेलखंड में रविदास जी के कई मंदिर है। प्रदेश के कई हिस्सों में भी उनके मंदिर है। इन सभी मंदिरों से जुड़े संतों का यहां पर समागम भी होगा। संतों के लिए अलग से मंच बनाया जा सकता है।
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव भी आने वाले दो-तीन महीनों के भीतर होने के आसार है। ऐसे में कांग्रेस इस आयोजन के जरिए भी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को रिझाने के लिए इस आयोजन को भव्य बनाएगी।
हाल ही में सागर में अनुसूचित जाति के युवक धनप्रसाद को जिंदा जलाने की घटना पर जिस तरह से भाजपा ने दिग्गज नेताओं ने सागर पहुंचकर कांग्रेस सरकार को घेरा था। इसका जवाब भी इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस देना चाहेगी।