मध्य प्रदेश

रतलाम जिले के अति-वृष्टि प्रभावित गाँवों में पहुँचे मंत्री सचिन यादव

 भोपाल

कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री  सचिन यादव ने आज रतलाम जिले के अति-वृष्टि प्रभावित जावरा विकासखण्ड के ग्राम पिपलिया जोधा, पिपलोदी, हनुमंत्या और आलोट विकासखण्ड के ग्राम माल्या, करवाखेड़ी और माधोपुर का दौरा किया।  यादव ने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी तथा अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

जिला प्रशासन ने बताया कि जावरा विकासखण्ड में अति-वृष्टि से क्षतिग्रस्त 650 मकानों को सूचीबद्ध किया गया है। इन मकानों के मालिकों को कुल 2 करोड़ 42 लाख रूपये मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। प्रभावित परिवारों को 50 किलो अनाज, 5 लीटर केरोसिन और 5 हजार रूपये रसोई सामग्री के लिये भी दिये जा रहे हैं।

अति-वृष्टि प्रभावित गाँवों के दौरे में विधायक मनोज चावला और श्री राजेन्द्र पाण्डे भी मंत्री सचिन यादव के साथ रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment