खेल

रणजी ट्रोफी में दिखी इशांत की धार, 19 रन देकर झटके 4 विकेट

नई दिल्ली
इंटरनैशनल स्तर पर इन दिनों सिर्फ लाल गेंद के फॉर्मेट में खेल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी शानदार लय को कायम रखा है। इशांत और उनके जोड़ीदार सिमरजीत सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने रणजी ट्रोफी ग्रुप A में हैदराबाद के खिलाफ पारी से जीत की दहलीज पर कदम रख दिया है।
दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 284 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 29 ओवर में 69 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 10 ओवर में 19 रन देकर और सिमरजीत ने इतने ही ओवर में 23 रन देकर 4-4 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल को 2 विकेट मिले।

सूर्यग्रहण के कारण दूसरे दिन आज पूरे समय का खेल नहीं हुआ। फॉलोऑन खेलते हुए हैदराबाद ने दूसरी पारी के दो विकेट 20 रन पर गंवा दिए थे। दोनों विकेट ऑलराउंडर कुंवर बिधूड़ी ने लिए। हैदराबाद को पारी की हार से बचने के लिए 185 रन और बनाने हैं।

इससे पहले दिल्ली ने आखिरी 4 विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिए। शिखर धवन (140) आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे। तेज गेंदबाज एम. रवि किरण ने दिल्ली की अंतिम चारों विकेट लिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment