लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को दिवाली का बड़ा तोहफा देने जा रही है. यूपी सरकार सभी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन और पेंशन एडवांस में देगी. यह भुगतान 1 नवंबर की जगह दीपावली से 2 दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से 27 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा.
बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने 14 लाख से अधिक गैर राजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने की भी बात कही है. बोनस का 75 फीसदी भुगतान जीपीएफ में और 25 प्रतिशत राशि नगद दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 1 माह के लिए अधिकतम 7000 रुपये का बोनस दिया जाएगा. इस बार देश में दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली के मौके पर भारत में लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं. इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन, गहने खरीदने की परंपरा की वजह से लोगों को नकदी की जरूरत होती है. लोगों की इसी जरूरतों का ध्यान रखते हुए सरकार ने कर्मचारियों की तनख्वाह समय से पहले देने का फैसला किया है.
अयोध्या में इस बार दीपावली भव्य रुप से मनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. इस बार सरकार ने दीपों की लौ में भगवान श्रीराम के दर्शन कराने की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक दीपों के जलने के बाद जब ऊंचाई से उन्हें देखा जाएगा तो उसमें भगवान राम की आकृति दिखेगी. इसकी तैयारी इस बार अवध विश्वविद्यालय का दृश्य कला विभाग कर रहा है. इसलिए इस बार दीपों को सीधे-सीधे ने लगाकर ग्राफिक्स के माध्यम से घाटों पर सजाया जाएगा. इस बार अयोध्या के 16 घाटों पर दीयों के माध्यम से पूरी अयोध्या के दर्शन हो जाएंगें.