देश

यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी

 प्रयागराज 
आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी और सीटी नर्सरी करने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछले सालों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं की थी।लेकिन इसी कारण इन्हें नौकरी नहीं मिल सकी क्योंकि यूपी में सरकारी प्री प्राइमरी स्कूल नहीं है और ये दोनों ही डिग्रियां प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। जाहिर है बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी करनी होगी। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment