छत्तीसगढ़

युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट के अंतर्गत रोटरी क्लब दे शिक्षण – टण्डन

रायपुर
रोटरी क्लब रायपुर पश्चिम के तत्वावधान में रोटरी का आयाम शक्ति सामर्थ्य पर सहयोग, व्यवसाय व सेवा कार्यों में पहल टेग लाईन के तहत कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाले, सफल लोगों द्वारा असफल को सहायता तथा वैश्विक स्तर की सद्भावना के अंतर्गत समाज में विशेष योगदान है। इस अवसर पर  रोटरी वलब द्वारा प्रदीप टण्डन को सम्मानित किया श्री टण्डन जिंदल स्टील में अध्यक्ष  एवं फिक्की छत्तीसगढ़ के चेयरमैन भी हैं। उन्हें हयूमन रेसौरस, बिसनेस एडमिंस्ट्रेशन एंड डेवल्पमेंट श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदीप टण्डन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस समय भारत में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी की वजह से युवाओं को क्षमतानुरूप उचित कार्य में बांधना और रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस हेतु युवाओं को जाति, लिंग और आर्थिक भेद से परे उठकर उनकी रुचि एवं क्षमता पर आधारित कार्य निरूपित करना होगा। रोटरी क्लब अपने प्रयास से युवाओं को हाउस हासिल,रसोईया, गार्डनर, ड्राइवर ,तथा अन्य गृह कार्य पर आधारित विशिष्टता अपने वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यों के अंतर्गत कर सकती है। इसमें उनका आचार, व्यवहार ,एटिकेट मेंनर्स, वेशभूषा का भी ज्ञान शामिल करना चाहिए जो अति आवश्यक है। इस रूप में सुगठित युवा तैयार भी होंगे तथा समानुपातिक आर्थिक फायदा भी उन्हें प्राप्त होगा।

प्रदीप टंडन के साथ ही डॉ आनंद सक्सेना नेत्र विशेषज्ञ, Ÿललित कुमार आहलूवालिया आयकर वकील तथा उप निरीक्षक शत्रुघ्न पांडे को भी सम्मानित किया गया।श्री शत्रुघ्न पांडेय के  बरगद के पौधों को स्थानांतरित करने के विषेश प्रयास को सराहा गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment