नई दिल्ली
टू-वीलर बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने कहा है कि वह 13,348 Fazer 25 और FZ 25 मोटरसाइकिल रिकॉल (वापस मंगाना) कर रही है। कंपनी खराब पार्ट को दुरुस्त करने के लिए यह रिकॉल कर रही है। यामाहा ने FZ 25 की 12,620 यूनिट्स और Fazer 25 की 728 यूनिट्स रिकॉल की हैं। रिकॉल की जाने वाली बाइक की मैन्युफैक्चरिंग जून 2018 के बाद की है। कंपनी रिकॉल में ढीले हो रहे हेड कवर बोल्ट को दुरुस्त करेगी।
इसलिए रिकॉल की जा रही हैं मोटरसाइकिल
कंपनी ने कहा है, 'यह वॉलन्टरी रिकॉल हेड कवर बोल्ट लूजनिंग से जुड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए किया जा रहा है।' कंपनी का कहना है कि प्रभावित मोटरसाइकिलों की रिपेयरिंग मुफ्त में किसी भी अधिकृत यामाहा डीलर के यहां हो सकेगी। मोटरसाइकिल ओनर्स से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा। रिपेयरिंग की यह प्रक्रिया सुविधाजनक और प्रभावी तरीके से हो, कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
जानें, कैसे हैं इन दोनों बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस
यामाहा Fazer 25 बाइक की कीमत फिलहाल 1.44 लाख रुपये है और यह इसका BS4 वेरियंट है, जबकि BS6 कंप्लायंट मॉडल की कीमत करीब 10-15 फीसदी बढ़ सकती है। इस बाइक में FZ25 जैसा इंजन लगा हुआ है। इंडियन मार्केट में इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर SF 250 और होंडा CBR 250R से है। वहीं, यामाहा FZ25 की कीमत 1.36 लाख रुपये है। इस साल अक्टूबर में ही इस बाइक की कीमत बढ़ी थी। फिलहाल, यह भारत में सबसे किफायती 250cc मोटरसाइकिल है।
FZ25 मोटरसाइकिल में 249cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो कि 8,000 rpm पर 20.9 PS का पावर और 6,000 rpm पर 20 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क के जरिए सस्पेंशन दिया गया है, जबकि रियर में मोनोशॉक है। वहीं, ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों इंड्स पर डिस्क ब्रेक के जरिए ब्रेकिंग दी गई है।