छत्तीसगढ़

यज्ञ मंडप की परिक्रमा से मिलता है तीर्थों के भ्रमण का फल

रायपुर। श्री महामाया देवी मंदिर में आयोजित श्री दिव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ के अंतर्गत सैकड़ों लोग दिन भर परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। यथा शक्ति कोई पांच तो कोई ग्यारह और कोई 108 फेरे भी लगा रहे हैं। दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान जन मानस के लिए विशेष कल्याणकारी माना गया है। यज्ञाचार्य पंडित राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाने का भी काफी महत्व है, शास्त्रों में बताया गया है कि इससे तीर्थों के भ्रमण का फल मिलता है।
श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा, सचिव ललित तिवारी ने बताया कि सर्व मनोकामना के लिए इतना बड़ा अनुष्ठान किया गया है। यह केवल यज्ञ अनुष्ठान ही नहीं है बल्कि शक्ति साधना है, शक्ति मानव के दैनन्दिन व्यवहारिक जीवन की आपदाओं का निवारण कर ज्ञान, बल, क्रिया शक्ति आदि प्रदान करती है। यज्ञ स्थल पर सुबह शाम श्रीपूजन, पाठ व हवन के कार्यक्रम नियमित हो रहे हैं। परिक्रमा करने वालों के लिए फूल, फल्ली व इलायची दाना रखा गया है ताकि फेरी करते वक्त गिनती न भूल जाए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment