खेल

मोहन बागान के अध्यक्ष गीतानाथ गांगुली का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कोलकाता
मोहन बागान के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गीतानाथ गांगुली का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार (17 दिसंबर) को निधन हो गया। क्लब के सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रतिष्ठित वकील रहे 83 साल के गांगुली को इस महीने सड़क दुर्घटना में पैर में चोट लगी थी जब उनकी कार को पीछे से किसी अन्य वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद गांगुली का ऑपरेशन किया गया था लेकिन वह इससे कभी नहीं उबर सके।

क्लब के अधिकारी ने कहा, ''सुबह उनके सीने में दर्द हुआ और अस्पताल जाने के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।" पिछले साल नवंबर में स्वप्न सदन बोस की अगुआई वाले गुट की बड़ी जीत के बाद गांगुली क्लब के अध्यक्ष बने थे।

इस बीच अपनी पत्नी के साथ जाकर 10 विश्व कप के मैच देखने वाले पन्नालाल चटर्जी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 86 बरस के थे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के सेवानिवृत्त क्लर्क पन्नालाल और उनकी पत्नी चैताली ने स्पेन में 1982 के बाद हुए सभी विश्व कप के मैच जाकर देखे।

आईलीग ने ट्वीट किया, ''भारतीय फुटबॉल को पन्नालाल चटर्जी की कमी खलेगी, भारत के सबसे समर्पित फुटबाल प्रशंसकों में से एक। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment