मध्य प्रदेश

मोटरयान कानून पर मध्यप्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक

भोपाल। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में होगी। गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में छह मंत्रियों, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के महापौर सहित अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में मोटरयान अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की जाएगी।

गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में परिवहन, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री मौजूद रहेंगे। इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे कामों पर विचार करने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी को बुलाया गया है। वहीं, बुधवार को राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा इसमें अधिकारियों से सड़क सुरक्षा को लेकर अब तक हुए कामों पर फीडबैक लेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment