मेथी पुलाव

सामग्री-
-4 कप चावल
-1 प्याज लंबा पतला कटा हुआ
-1 इंच अदरक कसा हुआ
-4 कली लहसुन कसा हुई
-3 टमाटर बारीक कटे हुए
-2 कप मेथी धोकर काट लें
-1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
-2 टी स्पून धनिया पाउडर
-1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
-1 दाल चीनी
-2 लौंग
-1 इलाइची
-2 बड़े चमच्च घी
-नमक स्वाद अनुसार

मेथी पुलाव बनाने की विधि-
मेथी पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को उबालने के लिए पानी में थोड़ा सा नमक डालकर उन्हें प्रेशर कुकर में 2 सिटी आने तक पकाएं। अब एक कढ़ाई में घी गरम करके इसमें दाल चीनी, लौंग, इलाइची डालकर उसे 15 सेकंड तक पकाएं। 15 सेकंड बाद इसमें प्याज डालकर उसे नरम होने तक पकने दें।

अब इसमें अदरक और लहसुन डालकर उसे 1 मिनट तक पकने दे। अब इसमें टमाटर डालकर उन्हें नरम होने तक पकाएं। टमाटर के नरम होने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाकर 3 से 4 मिनट तक पकने दें।

4 मिनट के बाद इसमें मेथी डालकर उसे अच्छे से पका लें। मेथी के पकने के बाद इसमें पके हुए चावल डालकर 2 मिनट और पकने दें। आपका मेथी पुलाव तैयार है, गैस बंद करें और उसे गरमा गरम बूंदी रायता और कचुम्बर सलाद के साथ सर्व करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment