देश

मेट्रो के 2 स्टेशन चालू, एहतियातन किए थे बंद

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पटेल चौक और जनपथ को बंद कर दिया गया । दरअसल, विधेयक के खिलाफ जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय से संसद तक मार्च का आह्वना किया है। अहतियातन स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है। दोनों ही स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। बता दें कि दोनों ही स्टेशन संसद भवन के नजदीक हैं।

पटेल चौक स्टेशन यलो लाइन पर मौजूद है जबकि जनपथ कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह जाने वाली वायलट लाइन का हिस्सा है। डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस के सुझाव पर पटेल चौक और जनपथ पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है। इन दोनों स्टशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।'

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अलग-अलग मांगों को लेकर अक्सर विरोध प्रदर्शन होता है और एहितयातन कदम उठाते हुए यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों को अक्सर बंद किया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment