रायपुर
सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा इसके समर्थन में जनजागरण अभियान चला रही है। इस अभियान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को सलाह भी दी है कि वे युवाओं को रोजगार कैसे मिले, किसानों की आय कैसे दुगुनी होगी, देश में उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं इसके लिए वे जनजागरण करें तो अच्छा होगा।
मुख्यमंत्री ने एनआरसी को लेकर एक बार फिर अपनी चिंता जाहिर की और केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आपको प्रमाणित करना होगा। जब आपके पास राशन कार्ड है, ड्राइविंग लाइसेंस है आधार कार्ड है पासपोर्ट भी है तो कौन सा कार्ड चाहिये। माता पिता की जन्मतिथि और जन्म स्थान बताने के लिए बाध्य कर रहे हैं कहाँ से लाएंगे। 40 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे हैं वो पढ़े लिखे नहीं है तो कैसे प्रमाणित करेंगे और इसकी आवश्यकता क्यों है।