छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गए, ट्रेनिंग कैंप तबह

सुकमा
 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है। करीब छह घंटे से रुक-रुक कर दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं। इस बीच सूचना है कि एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से जवानों को एक राइफल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। यहां एक नक्सली के शव के साथ देशी कट्टा, आईइडी बनाने का सामान और बड़ी तादात में राशन बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ के बाद डीआरजी व सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बुधवार को ही चिंतागुफा थाने और दोरनापाल कैंप से एसटीएफ और डीआरजी जवानों की टीम को रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान लौटते समय गुरुवार सुबह करीब 7 बजे सिंघनमड़गू के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस दौरान एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। नक्सलियों की सूचना पर पुलिस की ओर से बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। अभी तक जवान लौटे नहीं है। जंगल के चलते संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उनके लौटने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment