मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी: शेल्टर होम से 4 लड़कियां गायब, सर्च जारी

 मोतिहारी

बिहार के मोतिहारी शेल्टर होम से लापता हुईं चार लड़कियों में से एक को बरामद कर लिया है. अभी भी तीन लापता हैं. इनकी तलाश की जा रही है. बीते दिनों बिहार के कई शेल्टर होम खासे चर्चा में रहे. कुछ शेल्टर होम्स में लड़कियों के लापता होने और उनके साथ यौन शोषण के मामले सामने आए थे.

शेल्टर होम्स में लड़कियों के लापता और यौन शोषण होने की खबरों पर बिहार सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. इन शेल्टर होम्स में सबसे बड़ी धांधली मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में हुई थी. यहां कई लड़कियों का यौन शोषण हुआ था, साथ ही कुछ लड़कियां शेल्टर होम से गायब मिली थीं.

पिछले साल मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का मामला उजागर होने पर पूरे देश का ध्यान इस ओर गया था. वह मामला भी टीआईएसएस की रिपोर्ट आने पर उजागर हुआ था, जिसमें एक एनजीओ द्वारा संचालित शेल्टर होम में लड़कियों का यौन-उत्पीड़न किए जाने की बात सामने आई थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर की 12 संपत्तियों को सीज कर लिया था. ईडी ने एक होटल और आरडी पैलेस को भी सीज किया था, जिसका मालिकाना हक ब्रजेश ठाकुर के पास है.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment