छिन्दवाडा
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 12 अक्टूबर को प्रात: 10:30 बजे विमान से भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 11:05 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे और प्रात: 11:30 बजे छिन्दवाड़ा नागपुर ब्राडगेज की समीक्षा बैठक लेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर 12:30 बजे एफ.डी.डी.आई. छिन्दवाड़ा के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और दोपहर 2:15 बजे फव्वारा चौक छिन्दवाड़ा में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर 2:30 बजे रानी कोठी में आयोजित आईपीएस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5 बजे नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम शिकारपुर में करेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री नाथ 13 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम शिकारपुर में करेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ 14 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रात: 11:15 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे जिले के हर्रई विकासखंड के ग्राम बिछुआ पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12:05 बजे हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर जिले के लिये प्रस्थान करेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 12 से 14 अक्टूबर तक जिले के सांसद श्री नकुल नाथ मुख्यमंत्री के साथ रहकर भ्रमण करेंगे ।