छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के दौरे पर

रायपुर
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंधी में आयोजित पंच-सरपंच एवं कृषक उन्मुखीकरण सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे.

ग्राम पंधी में पंच सरपंच सम्मेलन के बाद शहर के विभिन्न जगहों पर सीएम का रोड शो होगा. जिला कांग्रेस कमेटी ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं. सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से रायपुर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे ग्राम पंधी पहुंचेंगे. दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक पंच-सरपंच महासम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन के बाद शाम 4.45 से रात्रि 9.45 तक जनसंपर्क सभा व रोड शो में शामिल होंगे. नगर निगम बिलासपुर के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जनसंपर्क व रोड शो कर के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे. सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सभा का आयोजन किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा 13 कार्य जिनकी लागत 13 करोड़ 90 लाख से अधिक है, उनका लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही 4 करोड़ से अधिक लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा मस्तूरी में बिलासपुर-बलौदा रोड पर ग्राम कुली से अदरानी व्हाया कुकदा, अमानार, निरतू मार्ग लागत 6 करोड़ 48 लाख, जांजी नवागांव रोड से बिलासपुर बलौदा मार्ग लागत 5 करोड़ 38 लाख और शासकीय माध्यमिक शाला ओखर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 31 लाख, मरवाही में पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया में गौशाला शेड लागत 11 लाख, शासकीय हाईस्कूल हर्राटोला में अहाता निर्माण लागत 23 लाख, शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली में अहाता निर्माण लागत 20 लाख, सौ सीटर कन्या छात्रावास सेमरा में अहाता निर्माण लागत 12 लाख का लोकार्पण किया जायेगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment