छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री नाथ ने की प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त राशि की मांग

रायपुर
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रायपुर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त राशि दिए जाने की मांग की है। इस बैठक में मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्ताखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

मध्यक्षेत्रीय परिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में नक्सल प्रभावित जिलों के लिए अतिरिक्त फोर्स और अत्याधुनिक हथियारों के लिए अतिरिक्त फंड मप्र को दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। आतंकवाद और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए केन्द्रीय फंड के 111 करोड़ पचास लाख रुपए में से मध्यप्रदेश में भी अफसरों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए राशि दिए जाने की मांग उन्होंने की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment