अम्बिकापुर
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल सर्किट हाउस के बाथरूम में गिरकर घायल हो गए। इसकी जानकारी लगते ही हडकंप मच गया। सीएमओ सहित अन्य डॉक्टर ने तत्काल बघेल का उपचार कर सिर पर पट्टी बांधी।
डॉक्टरों ने श्री बघेल को अस्पताल चलने के लिए कहा जिस पर नंद कुमार बघेल ने मना कर दिया। घटना की खबर मिलते ही कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व सांसद खेल साय सिंह, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत व अन्य जनप्रतिनिधि उनको देखने सर्किट हाउस पहुंचे। फिलहाल बघेल का स्वास्थ्य ठीक है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे नंद कुमार बघेल सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक सम्मेलन में अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में मुख्य अतिथि के रूप में जाने वाले थे। कार्यक्रम में जाने से पूर्व वे बाथरूम गए। बाहर निकलते समय श्री बघेल का अचानक पैर फिसल गया और वे गिर गए। श्री बघेल द्वारा आवाज देने पर सुरक्षा कर्मी व सर्किट हाऊस के कर्मचारियों ने मिलकर दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो देखा वे बाथरूम के फर्श पर गिरे हुए हैं। उन्हें तत्काल उठाकर कमरे में लाया गया और वहां मौजूद चिकित्सकों को बुलाकर उनका उपचार कराया गया।