मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कल सीधे इंदौर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

भोपाल। दावोस की चार दिवसीय यात्रा से मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके साथ गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की कल प्रदेश वापसी हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां दुनिया के नामी-गिरामी निवेशकों से चर्चा के बाद  प्रदेश में 4 हजार 125 करोड़ का निवेश करने के उद्योगपतियों को आकर्षित करने में सफल हुए है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की कोका कोला के सीईओ और प्रेसिडेंट जेम्स क्वेंसी से भी निवेश को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कल सीधे इंदौर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय उद्योगपतियों से भी शाम को चर्चा करेंगे। दावोस यात्रा में निवेश के लिए प्रारंभिक सफलता से सबित हो गया है कि निवेशकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में भरोसा जताया है। मंडीदीप में स्थित दावत फूड कंपनी को सउदी अरब एग्रीकल्चर एंड लाइव स्टाक इन्वेस्टमेंट कंपनी से 125 करोड़ रुपए का सीधा विदेशी निवेश मिला है। इसके अलावा 650 मेगावाट क्षमता की दो केन्द्रीय पवन परियोजनाएं भी अनुमोदित हो गई है। सॉफ्ट बैंक इनर्जी जापान द्वारा और एक्टिस इंग्लैंड द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।

विप्रो के सीईओ और एमडी अबीदाली नीमचवाला ने मुख्यमंत्री से सूचना प्रौ्रद्योगिकी सेवा इकाईयों और पार्क स्थापित करने की नई संभावनाओं पर चर्चा की। इंटर कांटीनेंटल होटल्स गु्रप के  अध्यक्ष पेट्रिक सिस्सकाउं और सीईओ केतवार ने प्रदेश में स्वागत उद्योग में निवेश की इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री ने हेवलेट पैकार्ड इंटरवाइज डिवीजन के अध्यक्ष एवं सीईओ एंटोनियो नैरी, इमरटिस एयरलाइंस के चेयरमेन और सीईओ अहमद बिन सईद अली मख्तूम से भी वन-टू-वन चर्चा की।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment