छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री आज पंधी में पंच सरपंच सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 दिसम्बर को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंधी में आयोजित पंच-सरपंच एवं कृषक उन्मुखीकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा 13 कार्य जिनकी लागत 13 करोड़ 90 लाख से अधिक है, उनका लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही 4 करोड़ से अधिक लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा मस्तूरी में बिलासपुर-बलौदा रोड पर ग्राम कुली से अदरानी व्हाया कुकदा, अमानार, निरतू मार्ग लागत 6 करोड़ 48 लाख, जांजी नवागांव रोड से बिलासपुर बलौदा मार्ग लागत 5 करोड़ 38 लाख और शासकीय माध्यमिक शाला ओखर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 31 लाख, मरवाही में पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया में गौशाला शेड लागत 11 लाख, शासकीय हाईस्कूल हरार्टोला में अहाता निर्माण लागत 23 लाख, शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली में अहाता निर्माण लागत 20 लाख, सौ सीटर कन्या छात्रावास सेमरा में अहाता निर्माण लागत 12 लाख का लोकार्पण किया जायेगा।

इसी तरह तखतपुर में पाईपलाईन मोहनभाठा लागत 13 लाख सहित कोटा में ग्राम लिटिया, बेड़ापार, छेरकाबांधा, डांड़बछाली और बिटकुली में नलजल योजना लोकार्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा बिल्हा, कोटा, पेण्ड्रा, गौरेला और तखतपुर विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम गौरव पथ योजना के तहत सीसी सड़क सह नाली निर्माण के 7 कार्यों प्रत्येक की लागत 35 लाख का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी तरह मस्तूरी में रूर्बन मिशन के तहत भदौरा से खैरा सड़क निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख से अधिक और भदौरा में मल्टी यूटीलिटी सेंटर शेड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य लागत 42 लाख का भूमिपूजन किया जायेगा।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment