रायपुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के उपलक्ष्य में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में 01 मार्च से 10 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रायपुर में गुरुवार को मीडिया में महिलाओं की भागीदारी विषय पर राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, रमेश नैय्यर, डॉ. अनुराधा दुबे, श्रीमती एस. पद्मजा, श्रीमती शीतला शुक्ला और श्रीमती शु्भ्रा भटृटाचार्य, श्रीमती आकांक्षा तिवारी और सुश्री शगुफ्ता शीरीन ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर ने कहा कि नारी का हमेशा ही भारतीय संस्कृति में ऊंचा स्थान रहा है। अन्य देशों में जहां महिलाओं को अपने मताधिकार के लड?ा पड़ा वहीं, भारत में संविधान बनने के साथ ही महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया। मीडिया के अलावा राजनीति, प्रशासनिक, सामाजिक, व्यावसायिक, विज्ञान, कला तथा सशस्त्र सेनाओं में जो भी मुकाम आज, महिलाओं ने हासिल किया है, वह केवल अपने लगन, परिश्रम और बुद्धिमत्ता की वजह से हासिल किया है।