नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को राहत मिली है. मणिशंकर अय्यर को दिल्ली पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है. अय्यर ने 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके अलावा उन्होंने दिसंबर, 2017 में प्रधानमंत्री के आवास पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बैठक के संबंध में भी तथाकथित अपमानजनक टिप्पणी की थी.
2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच इंसान' कहा था जिस पर खासा विवाद हो गया था. उनके इस बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था. बाद में उन्हें अपने इस बयान पर माफी भी मांगनी पड़ी थी. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान एक लेख में उन्होंने अपने बयान को सही ठहराया था. उन्होंने पूछा क्या मैं सही नहीं था.
इससे पहले मणिशंकर अय्यर ने मीडिया पर ही तोहमत लगाई और कहा कि वे मीडिया के शिकार रहे हैं और इससे उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. मणिशंकर अय्यर ने तंज कसते हुए कहा कि मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं.