मध्य प्रदेश

मालवा–निमाड़ के नए उद्योगों को बिजली बिल में 74.38 करोड़ की रियायत

 भोपाल

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र के जिलों (मालवा और निमाड़) में नए उद्योगों को पिछले दस माह में बिजली बिल में 74 करोड़ 38 लाख रूपये की रियायत दी गई। इस तरह, हर माह औसतन सात से आठ करोड़ रूपये तक रियायत दी जा रही है।ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशानुसार उद्योगों को तत्काल कनेक्शन देने के लिए सेल गठित किया गया है। यह सेल उद्योगपतियों से सतत संवाद कायम कर नियमानुसार रियायत देने की कार्यवाही करता है। ग्रीन फील्ड के 178 उद्योगों एवं 46 नए उद्योगों को एक रूपए प्रति यूनिट की रियायत पर बिजली दी जा रही है।

जनवरी में 224 उद्योगों को 7 करोड़ की रियायत

इस साल जनवरी में माह 224 उद्योगों को 7 करोड़ रूपए की रियायत दी गई। पिछले वित्त वर्ष में दस माह में औसतन हर माह 224 उद्योगों को रियायत दी गई है। नए उद्योगों को रियायत रिबेट फार न्यू एचटी कनेक्शन नाम से एवं पिछले एक-दो साल में लगे उद्योगों को ग्रीन फील्ड नाम से रियायत दी जा रही है। यह रियायत मार्च 2022 तक मिलती रहेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment