विदेश

मालदीव मे जड़ें फैला रहे हैं अलकायदा और ISIS: पूर्व राष्ट्रपति नशीद

 
माले 

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने देश की सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अलकायदा और ISIS मालदीव में अपनी गहरी जड़ें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वे सुरक्षाबलों में रणनीतिक पदों पर पकड़ बना रहे हैं और साथ ही मिलिटरी, शिक्षा विभाग को भी प्रभावित करने की कोशिश में लगे हैं।' 
नशीद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि नई सरकार इस चुनौती से निपटेगी और हम आतंकियों के इरादों को नाकाम करने में सफल होंगे।' बता दें कि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति लंबे निर्वासन के बाद अपने देश लौटे और इसके बाद उनकी पार्टी ने संसदीय चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। अप्रैल में संसद के लिए चुनाव हुए थे। इससे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को बड़ा झटका लगा है। इस बार यामीन ने चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी की करारी हार हुई थी। 

पूर्व राष्ट्रपति अब्दल्ला यामीन ने उन्हें निर्वासित कर दिया था और चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में यामीन की हार हुई और इब्राहिम मोहम्मद सोलिह राष्ट्रपति बने। यामीन को भारत विरोधी माना जाता है और वह चीन के समर्थक थे। सोलिह के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ मालदीव के रिश्ते भी मजबूत हो सकते हैं। इन दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव की यात्रा पर थे और उन्होंने भारतीय दूतावास के नए भवन का शिलान्यास किया। 
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment