देश

मारुति सुजुकी ने कार ऋण के लिए एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस से किया गठजोड़

नयी दिल्ली
 मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्राहकों को कार ऋण उपलब्ध कराने के लिए एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस (एचडीबीएफएस) के साथ साझेदारी की है। एचडीबीएफएस, एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी कंपनी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत एचडीबीएफएस नयी और पुरानी दोनों कारों के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसी के साथ खुदरा कर्ज के लिए मारुति सुजुकी की 26 बैंकों, सात गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और आठ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ साझेदारी हो चुकी है।

मारुति के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एचडीबीएफएस के साथ साझेदारी से ग्राहकों को आकर्षक ऋण योजनाएं मिलेंगी। घरेलू वाहन उद्योग में अपार संभावनाएं हैं और आकर्षक खुदरा वित्त समाधान इस बाजार की वृद्धि में मदद करेंगे।’’ मारुति सुजुकी के देशभर के 1,953 शहरों और कस्बों में नए कारों की बिक्री के लिए 3,066 स्टोर हैं। जबकि 280 स्थानों पर कंपनी 569 बिक्री केंद्रों के साथ ट्रूवैल्यु श्रृंखला के तहत पुरानी कारों (सेकेंड हैंड) का कारोबार करती है। एचडीबीएफएस की देश के 1,038 शहरों और कस्बों में 1,425 शाखाएं हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment