देश

मारुति की BS4 कारों पर तगड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने काफी पहले ही यह घोषणा कर दी थी कंपनी अपने डीजल इंजन वाले मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। अगले महीने से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। नए नियम लागू होने के बाद देश में BS4 वाहनों की सेल बंद हो जाएगी। ऐसे में मारुति सुजुकी ARENA और NEXA आउटलेट्स पर BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
इस कार पर कुल 48 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ऑफर किया जा रहा है।

​सिलैरियो
इस कार पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर 53,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

​मारुति सुजुकी ईको
इस कार पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कार पर एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये मिल रहा है। ईको पर 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

एस-प्रेसो
इस कार पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कार पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

वैगन आर
कार के पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस कार पर मिल रहा है। 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर ऑफर किया जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment