देश

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई

बीते कारोबारी दिन की बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में दबाव में रहने के बाद सेंसेक्स 162 अंक बढ़कर 36,724.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 10,844.65 के स्तर पर रहा.

बता दें कि आर्थिक आंकड़ों में गिरावट के अलावा ट्रेड वॉर की वजह से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2 फीसदी  से अधिक टूट गए. सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 फीसदी के नुकसान से 36,562.91 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225.35 अंक या 2.04 फीसदी के नुकसान से 10,797.90 अंक पर आ गया था.

किन शेयरों का क्‍या हाल

बुधवार को कारोबार के अंत में एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 2.97% की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके अलावा एसबीआई के शेयर में 2.46 फीसदी और टाटा स्‍टील में 2.40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वेदांता, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और यस बैंक के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment