पटना
मानव शृंखला के दिन 19 जनवरी को पटना जिले की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मानव शृंखला रूट पर सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे तक बड़े वाहन नहीं चलेंगे। एसपी ट्रैफिक अमरकेश डी ने निर्देश जारी किया। यातायात सामान्य होने तक मोकामा, टोल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल कादिरगंज, दनियावां, हरनौत एवं कोईलवर से पटना की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, जबकि महाबलीपुर से ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश शनिवार यानी 18 जनवरी की सुबह 6 बजे से शृंखला की समाप्ति तक बंद रहेगा।
रानी तालाब डायवर्ट किए जाएंगे वाहन
कोईलवर से पटना आने वाले ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों को बिहटा से रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पालीगंज से पटना आने वाले ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों को रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जिन रूटों पर मानव शृंखला बनायी जाएगी और जिन मार्गों पर डिवाइडर नहीं होगा, वहां निजी वाहन सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक नहीं चलेंगे। जहां डिवाइडर है, उसके विपरीत लेन/वैकल्पिक मार्ग से वाहन चलेंगे। जहां शृंखला नहीं होगी, उस मार्ग पर परिचालन चालू रहेगा।
विशेष व्यवस्था: एंबुलेंस तैनात रहेंगी, डॉक्टर भी रहेंगे
मानव शृंखला के दौरान गांधी मैदान समेत अन्य जगहों पर जहां भीड़ होगी, वहां एंबुलेंस रहेगी। डीएम नेे सिविल सर्जन को 42 एंबुलेंस को प्रमुख जगहों पर तैनात करें। एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवा के साथ डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी रहेंगे। शुक्रवार को डीएम ने गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। गांधी मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएफडी एवं एचएचएमडी लगाया जाएगा ताकि लोगों की सुरक्षा जांच की जा सके। चलंत शौचालय, अस्थायी शौचालय, यूरिनल की व्यवस्था रहेगी। पेयजल की सुविधा भी की गई है। बम निरोधक दस्ता भी रहेगा।
इन मार्गों पर सामान्य रहेगा यातायात
– फोरलेन पर बख्तियारपुर से टोल प्लाजा तक वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से रहेगा।
– अनीसाबाद गोलंबर से एम्स तक उत्तरी फ्लैंक में वाहनों का परिचालन जारी रहेगा।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
पुनाईचक से ईको पार्क, जू गेट नंबर 2 तक। अशोक राजपथ पर दीदारगंज से दानापुर तक। बेली रोड में डाकबंगला चौराहे से पुनाईचक तक दक्षिणी फ्लैंक। सगुना मोड़ से नेऊरा होते हुए बिहटा एवं सगुना मोड़ से मनेर होते हुए बिहटा तक
मोकामा से बख्तियारपुर बाजार, फतुहा बाजार होते हुए दीदारगंज तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। जेपी सेतु व गायघाट पीपापुल पर भी वाहन नहीं चलेंगे। सिपारा से पुनपुन होते हुए मसौढ़ी तक दोनों ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
इन्हें राहत
एंबुलेंस, पानी टैंकर, मरीज वाहन, न्यायिक अधिकारियों, हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को टिकट व पास दिखाने के बाद उनके वाहनों को थोड़ी राहत दी जाएगी।
गांधी मैदान से ऐसे निकलेंगी चार शाखाएं
गेट नंबर-05: गेट नंबर पांच से दीघा रोड होते हुए आरा गोलंबर दानापुर कैंट के समीप मेन रूट की मानव शृंखला होगी।
गेट नंबर-1: गांधी मैदान गेट नंबर एक से फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर केंद्र आरा गोलंबर, मनेर-बिहटा होते हुए भोजपुर की सीमा की ओर जाएगी।
गेट नंबर-07: गेट नंबर सात से अशोक राजपथ दीदारगंज, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल तक जाएगी।
गेट नंबर 10 से एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर से कंकड़बाग पुराना बाइपास होते हुए जीरो माइल तक एवं वहां से महात्मा गांधी सेतु पीपा पुल (वैशाली की सीमा) व पटना-गया रोड में संपतचक होते हुए जहानाबाद जिले की सीमा में मिलेगी।