लोरमी
जमीन की दस्तावेज में सुधार के नाम पर किसान से पैसे की मांग कर रहे थे दो महिला पटवारी,लेकिन उन्हे यह नहीं मालूम था कि उनकी बातचीत कहीं पर रिकार्ड हो रही है और सोशल मीडिया पर जैसे यह वायरल हुआ। विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच पश्चात दोनों महिला पटवारियों का सस्पेंड कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्का नंबर 39 की पटवारी कृष्णा कुलमित्र व हल्का नंबर 43 की पटवारी सावित्री अचल के बीच घूस की रकम लेने के बातचीत वीडियो के रूप में सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। एक किसान जमीन के दस्तावेजों में सुधार के लिए पटवारियों से मिला था। तब काम के एवज में पैसे की बात सामने आई। एसडीएम रूचि शर्मा ने तहसीलदार की मौजदूगी में जांच टीम से पूरे प्रकरण की जांच करवाई और शिकायत सही पाये जाने पर दोनों महिला पटवारियों को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन खास बात यह है कि महिला पटवारी अपनी आवाज को डब बताते हुए साजिश किए जाने का आरोप लगा रही हैं।