भारतीय मजदूर संघ भेल की अगुआई में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल. भारतीय मजदूर संघ भेल भोपाल द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर गुरुवार को गेट नंबर 6 पर विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ का कहना है कि कारखाने की स्थिति सामान्य हो चुकी है। पूरी क्षमता के साथ कर्मचारी 100 प्रतिशत काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी पर्क कटौती वापस लेते हुए उन्हे इंसेंटिव इन्सलरी का भुगतान किया जाए।
प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की। अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने भेल प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि इंसेंटिव सैलरी का भुगतान समय पर नहीं किया गया, तो 14 सितंबर से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष पीके अग्रवाल, विनोद विशे, इमरान अली, अरुण चौकीकर, गजेंद्र बंछोर, नितिन कुंडे, बेदीलाल श्यामकर, शिव प्रसाद सैनी, अमित कश्यप, संतोष अहिरवार सहित संगठन के और सैकड़ों कार्यकर्ता उसमें शामिल थे ।