मध्य प्रदेश

महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता : मंत्री पटेल

भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल सीधी जिले में ग्राम हिनौती के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश की नई सरकार की प्राथमिकता है महिला सशक्तिकरण। इसलिये प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक बालिकाओं को सभी तरह की सुविधाएँ दी जा रही हैं। बालिकाओं के लिये संभाग स्तर पर आवासीय स्कूल खोले जा रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने हिनौती ग्राम के इस विद्यालय में 25 लाख रुपये लागत से सांस्कृतिक हॉल का निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय की बाउण्ड्री-वॉल, अतिरिक्त कक्ष और शौचालय निर्माण के प्रस्ताव बनाने को कहा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment