छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना जरूरी : मंत्री गुरु रूद्रकुमार

रायपुर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज अपने शासकीय आवास सतनाम सदन (धरोहर) में महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा वितरित किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की मंशा अनुरूप महिला सशक्तिकरण के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगारोंमुखी बनाया जा रहा है।

मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने शासन द्वारा संचालित योजना के तहत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की चार महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर स्वरोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बना रही है। उन्होंने ई-रिक्शा की खूबियों को बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में संदेश जाता है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस मौके पर ई-रिक्शा को स्वयं भी चला कर देखा। इस अवसर महिला हितग्राहियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment