चौसा(मधेपुरा)
मधेपुरा जिले में महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया दारोगा। घटना जिले के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड छह में देर रात की है। देर रात करीब 11 बजे मामला सामने आने बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
आक्रोशित लोगों ने मारपीट करने के साथ ही आरोपी फुलौत ओपी में तैनात एएसआई प्रभाकर राय को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ सीपी यादव देर रात ही मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों को एएसआई के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने एएसआई को छोड़ा।
पुलिस एएसआई को हिरासत में लेकर उदाकिशुनगंज थाना ले गयी। एसडीएम और एसडीपी शनिवार की सुबह भी फुलौत ओपी पहंचे। घटना को लेकर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। इस मामले को लेकर रातभर माहौल गरम बना रहा। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि एएसआई को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों की ओर से आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर एएसआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।