राजनांदगांव
70-80 नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप पीएलजीए सप्ताह मनाने की तैयारी को लेकर बैठक कर रहा था तभी गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 फोर्स ने घने जंगल से घिरे अबूझमाड़ में घुसकर नक्सलियों के कैंप पर धावा बोलते हुए दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।
लंबे समय से गढ़चिरौली पुलिस को इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिल रही थी। पुलिस ने भामरागढ़ तहसील के लाहिरी थाना के अंदरूनी इलाके में धमकते हुए नक्सलियों को घेरने की कोशिश की। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने विस्फोट कर हमला किया। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई जिसमें फोर्स ने दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सली जख्मी हुए हैं। घायल नक्सलियों की तलाश की जा रही हैं। बताया जाता है कि करीब दो साल पहले 2017 में भी इसी क्षेत्र में गढ़चिरौली पुलिस ने आपरेशन चलाकर नक्सलियो को काफी नुकसान पहुंचाया था।