देश

महाबल कांग्रेस से निलंबित, बेटा आप उम्मीदवार

नई दिल्ली
चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने दिग्गज नेता महाबल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। पूर्व सांसद के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कहा गया है कि वह दिल्ली चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे।

महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। वह द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। बताया जा रहा है कि मिश्रा बेटे को जिताने के लिए काम कर रहे थे।

महाबल मिश्रा कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। वह राजधानी की वेस्ट दिल्ली सीट से सांसद रहे हैं। द्वारका विधानसभा सीट से वह विधायक भी रहे हैं। इससे पहले 1997 में वह निगम पार्षद भी रहे। विनय मिश्रा यूथ कांग्रेस के नेता रहे हैं। विनय मिश्रा 2013 में विधायक का चुनाव लड़े। इन्होंने एमबीए तक पढ़ाई की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment