मध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी हर्बल टी

उज्जैन में महाकाल के दर पर आने वाले श्रद्धालुओं को एनर्जी ड्रिंक दिया जा रहा है. उन्हें हर्बल टी दी जा रही है और वो भी फ्री में. मंदिर के एक्जिट गेट पर टी-स्टॉल लगाया गया है. जो भी मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर निकलता है, उसे ये चाय पिलायी जा रही है. मंदिर प्रबंध समिति और सामाजिक संगठन ने मिलकर ये टी-स्टॉल लगाया है.

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सफर और इंतज़ार चाहें जितना लंबा हो, दर्शन के बाद भक्तों की थकान दूर करने का इंतज़ाम मंदिर समिति ने कर लिया है. दर्शन करके बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं को अब गर्मा-गर्म चाय पिलायी जा रही है. मंदिर के पीछे रुद्र सागर स्थित निर्गम द्वार के सामने टी-स्टॉल लगाया गया है. भोपाल में रहने वाले बाबा के भक्त महेश अग्रवाल ने ये टी-स्टॉल लगाया है. सेंटर पर आने वाले हर व्यक्ति को हर्बल टी पिलाई जाएगी. वसंत पंचमी से ये टी स्टॉल शुरू किया गया है.

चौबीसों घंटे मुफ्त में चाय
यह सुविधा विशेषकर महाकाल दर्शन करने आए भक्त जो करीब 2 से 3 घंटे लाइन में लगकर दर्शन करते हैं उनकी थकान उतारने के लिए है. दावा है कि हर्बल टी थकान तो दूर करेगी ही साथ ही पेट की बीमारियों को भी दूर भगाएगी.ये हर्बल टी स्टॉल निशुल्क है. महाकाल मंदिर सुरक्षा प्रभारी रवि यादव के अनुसार यह केंद्र प्रबंध समिति और अग्रवाल समाज ने शुरू किया है. यहां 24 घंटे निशुल्क हर्बल टी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी.ये चाय 22 प्रकार की औषधियों से बनाई गई है.संस्था से जुड़े महेश अग्रवाल ने बताया कि चाय में काली मिर्च, नींबू, अदरक, काला नमक शामिल है. ये सर्दी में जुकाम-खांसी और गर्मी में लू से भक्तों को बचाएगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment